तो 2018 में यह फिल्म होगी ब्लॉकबस्टर और होगी सोलो रिलीज़
फैंन्स हर फिल्म के लिए एक्ससिटेड होते है और उसके रिलीज़ का इंतज़ार करते है।डेढ़ सालों से फैंन्स राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘दत्त’ बॉयोपिक के लिए इंतज़ार कर रहे है। रणबीर कपूर स्टारर यह फिल्म अपने लुक की वजह से काफी चर्चा बटोर रहे है।
रणबीर हूबहू संजय दत्त नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई थी। ‘दत्त’ बायोपिक फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज हो रही है। दत्त के साथ साथ उसी दिन दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की बॉयोपिक फिल्म ‘सूरमा’ भी रिलीज होने वाली थी।
यह क्या टाइगर 3 में आखिर क्यों नहीं होंगे सलमान खान
यह फिल्म हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बॉयोपिक है। सूत्रों की मानें तो सूरमा अब पोस्टपोंड हो चुकी है और अब 6 जुलाई को रिलीज होने वाली है। यानि की 29 जून को अब दत्त बॉयोपिक सोलो रिलीज होने वाली है। और कोई शक नहीं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ से कमाई करेगी।
बता दे कि अब तक दत्त फिल्म के जितने लुक्स बाहर आए हैं। वह सब बिल्कुल परफेक्ट हैं जहाँ रणबीर कपूर रणबीर नहीं बल्कि संजय दत्त के किरदार में दिख रहे है। इस फिल्म में परेश रावल, सुनील दत्त और मनीषा कोइराला, नरगिस भी नजर आएंगे।
जानिये आखिर फर्स्ट डे कितना कमाएगी दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत
राजकुमार हिरानी अपनी हर फिल्म में जान लगा देते हैं.. मुन्नाभाई सीरिज हो.. 3 इडियट्स हो या पीके जैसी सुपरहिट फिल्मे दे चुके है।दत्त फिल्म अब सोलो रिलीज हो रही है.. यानि की यह अब ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के हर पहलू को दिखाया गया है।
जानिए आखिर क्या होगा अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का फर्स्ट डे कलेक्शन