इस बिग बजट फिल्म में अक्षय कुमार इस एक्ट्रेस से फरमाएंगे इश्क़ ??
पिछले 5 सालों से अक्षय कुमार का गुड लक ही चल रहा है जहाँ उनकी हर फिल्मे ब्लॉकबस्टर हो रही है. और देखा जाये तो उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। खिलाडी अक्षय कुमार के लिए 2019 काफी दमदार होनेवाला है क्यूंकि उनकी बैक तो बैक दो बड़ी फिल्मे रिलीज़ होनेवाली है।
क्या सलमान खान सैफ अली खान का 10 सालो का रिकॉर्ड तोर पाएंगे ?
और इस फिल्मो के लिए अभी से उनके फैंन्स एक्ससाइटेड हो गए है। एक है करण जोहर की फिल्म ‘केसरी ‘ तो दूसरी है साजिद नाडियावाला की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हॉउसफुल 4 ‘. दोनों ही फिल्मे 100 करोड़ से भी ज्यादा के बजट पर तैयार हो रही है।
लेकिन हम बात कर रहे है अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हॉउसफुल 4 के बारे में। यह फिल्म रोबोट 2.0 के बाद अक्षय की बिग बजट फिल्म होगी।
इस गलती के वजह से एक्टर कुणाल खेमू का पुलिस ने काटा चालान ????
बता दे की इस फिल्म में कृति सनन के होने की खबर थी लेकिन अब इस बात की ओफिसिअल अनाउंसमेंट हो गई है की इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सनन नजर आएँगी।
हाल ही में डायरेक्टर- प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया की हाउसफुल 4 का बजट लगभग 180 से 200 करोड़ तक का रखा गया है। यह बॉलीवुड की सबसे मंहगी कॉमेडी फिल्म होगी और यह बॉलीवुड की पहली कॉमेडी फिल्म होगी, जो 3डी पर रिलीज की जाएगी।
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सनन स्टारर इस फिल्म के सिर्फ VFX के लिए डायरेक्टर ने 75 करोड़ का बजट रखा है। हाउसफुल 4 फिल्म की कहानी पुनर्ज्नम पर आधारित होगी।
बॉक्स ऑफिस पर सारा अली खान देगी सलमान खान को ज़बरदस्त टक्कर