‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की शुरुआत को याद कर उन पलों को ख़ास बताते है बिग बी
रिपोर्ट – मनिषा वतारे
एक बार फिर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन दर्शकों को करोड़पति बनाने के लिए तैयार है। टीवी वर्ल्ड का पॉपुलर रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति ‘ सीजन 9 का इंतजार अब जल्द ही ख़त्म होगा। बता दे कि 28 अगस्त से सोनी टीवी पर इस शो की शुरुआत होगी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की पूरी रीम ने इस शो को लॉन्च किया।
केबीसी के सीजन 9 में कई तरह के चैंजेस देखने को मिलेंगे। कौन बनेगा करोड़पति की विनिंग प्राइस की रकम को बढ़ाया दिया गया है। सीजन- 9 के विनर को 7 करोड़ रुपये का इनाम दिया जायेगा। अगर गेम खेलनेवाले कॉन्टेस्ट्स 1 करोड़ की राशि को जीत लेता है तो अगला सवाल सीधा 7 करोड़ रूपये के लिए पूछा जायेगा। इस शो में कोई भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी गेस्ट अपनी फिल्म को प्रोमोट नहीं कर सकेंगे। बिग बी का यह शो सिर्फ 30 से 35 एपिसोड्स का बनाया गया है। जो की 6 सप्ताह तक चलनेवाला है।
जहां साल 2000 में महानायक अमिताभ बच्चन का करियर डूबनेवाला था, वहीं इस शो ने उनकी नैया को पार लगाया। इसी वजह से आज भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की शुरुआत को याद करते हुए वो इस पल को ख़ास बताते है। बरहाल अमिताभ बच्चन ने अपने करियर को इस ऊंचाई तक पहुंचाया है की आज पूरी दुनिया उनको महानायक इस नाम से जानती है।