Manikarnika में Kangana Ranaut के Rani Laxmibai का शाही अंदाज़
Padmavati की Deepika Padukone का अंदाज़ इंटरनेट पर छाया है। हालही में Padmavati की Deepika Padukone का Ghoomer सॉन्ग रिलीज़ हुआ था , जहाँ वह Ghoomer करती नजर आई। वैसे ही सोशल मीडिया आज कल छायी है एक और रानी।
ROBOT 2.0 के धमाकेदार POSTER से AKSHAY गायब, RAJANIKANT के साथ AMY JACKSON दिंखी
हम बात कर रहे है Kangana Ranaut की , Kangana Ranaut इन दिनों Manikarnika की शूटिंग के लिए Jaipur में है। अपनी फिल्म Manikarnika -The Queen Of Jhansi की शूटिंग के लिए Aamer महल में नजर आई। इस फिल्म में Kangana Ranaut फाइट करते नजर आएँगी। इस फिल्म के फाइट सीक्वेंस के लिए Kangana तलवारबाज़ी और घुड़सवारी सिख रही है।
इस दौरान Diwan-E-Aam को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। Aamer महल को चारों तरह से धक् दिया है जिससे वह कोई Tourist न आ सके। Diwan-E-Aam के बहार एक खास तरह का एंट्री गेट बनाया गया है। इस एंट्री गेट पर पीतल के दो हाथियों को रखा गया है।
Some more pictures of #KanganaRanaut shooting for #Manikarnika – The Queen of Jhansi in Jaipur today! pic.twitter.com/NO7JcEqDYN
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) October 25, 2017
Tiger Zinda Ha का Hiphop Song है Swag Se Karenge Sabka Swagat
Kangana की फोटो Fan Page पर शेयर की गई है। इस फोटो में Kangana क्रीम कलर की साड़ी और लाल बिंदी में नजर आई। इसके साथ उनके कंधे पर चेक वाला शॉल डाला हुआ था। इस फिल्म में Kangana बच्चे को कंधे पर बांधकर घोड़े पर सवार होकर युद्ध लड़ेगी। फिल्म के लिए कंगना जी जान से जुटी हुई है।
इस फिल्म की कहानी फेमस लेखक K.V.Vijendra ने लिखी है। यह फिल्म 27 April को रिलीज़ होगी।
Press Meet के लिए Dubai पहुंचे Rajnikaant ,Akshay Kumar ,Amy Jackson और A.R.Rehman